• हिंदी

शादी-पार्टी में मेकअप करने के बाद इसे उतारने में हो रही है मुश्किलें, इन नैचुरल उपायों से रिमूव करें मेकअप

शादी-पार्टी में मेकअप करने के बाद इसे उतारने में हो रही है मुश्किलें, इन नैचुरल उपायों से रिमूव करें मेकअप

Natural Makeup Remover : चेहरे से मेकअप हटाने के लिए आप कई तरीकों को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं मेकअप हटाने के कुछ प्रभावी तरीके-

Written by Kishori Mishra |Published : March 1, 2023 4:33 PM IST

Natural Makeup Remover : शादी का शीजन आ चुका है। ऐसे में कई लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शादी में जाते हैं। शादी-पार्टी में अधिकतर महिलाएं मेकअप करके जाना पसंद करती हैं, ताकि उनका लुक दूसरों से अलग नजर आए। मेकअप से भले ही आपकी खूबसूरती कुछ समय के लिए अच्छी लगे, लेकिन रात को सोने से पहले मेकअप को उतारकर सोना चाहिए, ताकि स्किन खराब न हो। कई बार घर में मेकअप रिमूवर न होने की वजह से लोग पानी से मेकअप उतारने की कोशिश करते हैं, लेकिन इससे मेकअप सही से नहीं उतर पाता है। ऐसे में आप आपकी स्किन अधिक खराब और भद्दी नजर आने लगती है। ऐसे में आप घर पर मौजूद चीजों से बेहतर तरीके से मेकअप उतार सकते हैं। आइए जानते हैं मेकअप उतारने के लिए कुछ असरदार और प्रभावी तरीके क्या हैं?

मेकअप हटाने के लिए इस्तेमाल करें नारियल तेल 

चेहरे से मेकअप हटाने के लिए आप नारियल तेल का प्रयोग कर सकते हैं। यह वॉटरप्रूफ मेकअप हटाने का काफी असरदार तरीका हो सकता है। साथ ही इससे किसी भी तरह का साइड-इफेक्ट भी नहीं होता है। इसके लिए रात में सोने से पहले 1 चम्मच नारियल तेल लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। इससे मेकअप हट जाएगा। 

ऑलिव ऑयल से हटाएं मेकअप

मेकअप हटाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल में मौजूद गुण चेहरे से मेकअप उतारने में प्रभावी है। इसके लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑयल में 1 चम्मच गुलाबजल मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। इससे मेकअप कुछ ही दिनों में उतर जाएगा।

Also Read

More News

मेकअप हटाने के लिए प्रयोग करें एलोवेरा जेल

स्किन से मेकअप हटाने के लिए आप एलोवेरा का प्रयोग कर सकते हैं। इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी हट सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 2 मिनट के लिए मसाज करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इससे मेकअप आसानी से हट सकता है। 

मेकअप हटाने के लिए असरदार है खीरे का रस 

चेहरे से जिद्दी मेकअप के दाग को हटाने के लिए आप खीरे का रस प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर निखार आ सकता है। इसके लिए 1 खीरे से रस निकाल लें। इसके बाद एक कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। इससे मेकअप नैचुरल तरीके से बाहर आ सकता है। 

चेहरे से मेकअप हटाने के लिए आप इन प्रभावी तरीकों को अपना सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन को इन में से किसी भी चीज से एलर्जी की शिकायत है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।