• हिंदी

केमिकल वाले कलर ने बेजान कर दिए हैं आपके बाल? इन 4 नेचुरल चीजों से बालों में डालें नई जान

केमिकल वाले कलर ने बेजान कर दिए हैं आपके बाल? इन 4 नेचुरल चीजों से बालों में डालें नई जान
Natural Hair Color

बालों को कलर करने के लिए हम अक्सर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट हमारे बालों को बेजान कर सकते हैं। आज हम आपको 4 ऐसी नेचुरल चीजें बताने जा रहे हैं जो आपके बालों की चमक को वापस ला सकती हैं।

Written by Gulshan Kumar |Published : March 12, 2024 9:37 PM IST

सफेद बाल कुछ साल पहले तक बूढ़े लोगों की निशानी मानी जाती थी। लेकिन आज यह सफेद बालों की समस्या युवाओं में भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। आज आपको 20-25 साल की आयु के युवा भी बालों को रंगाते दिख जाएंगे। कुछ लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए तो कुछ फैशन के दौर में अपने बालों को रंग कराते हैं। हालांकि आज बाल कलर करने में प्रयोग किए जा रहे केमिकल युक्त रंगों के कारण हमारे बालों की खूबसूरती काफी खराब होती जा रही है। तो आज हम आपको 4 ऐसे नेचुरल उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके बालों की सेहत का ख्याल रख सकते हैं।

गाजर का रस - Carrot for Hair

यदि आप अपने बालों को नेचुरली हल्का लाल और नारंगी बनाना चाहते हैं तो आपके लिए गाजर का रस काफी काम आ सकता है। गाजर के रस का इस्तेमाल आप यदि बालों को धोने के लिए करते हैं तो ये आपके बालों को नेचुरली गुलाबी शाइन दे सकता है। इसके लिए गाजर का जूस आपके काफी काम आ सकता है। गाजर के जूस के आपको बाल धोना आपके बालों को मजबूत और शाइनी बना सकता है।

चुकंदर का रस - Beetroot for Hair

वहीं यदि आप अपने बालों को गहरा लाल और चमकदार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चुकंदर का रस इस्तेमाल करना चाहिए। चुकंदर के रस का इस्तेमाल नेचुरल डाई के रूप में कर सकते हैं, जो आपके बालों को हल्का लाल रंग देने के साथ सिल्की और शाइनी भी बनाएगा। इसके लिए आपको चुकंदर लेकर उसका जूस निकाल लेना है। इस जूस से आपको अपने बालों को अच्छे से धोना है। यह लाल रंग का जूस आपके बालों को नेचुरली लाल बनाएगा।

Also Read

More News

नींबू का रस - Lemon for Hair

आप अपने बालों को प्राकृतिक शाइन देने के लिए नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल नींबू का रस हमारे बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में बेहद कारगर है। इसके लिए आप नींबू के रस को एक स्प्रे बोतल में भरकर अपने बालों पर लगा सकते हैं। इसके बाद आपको बालों को कंघी कर लेना है। इससे आपके बाल मजबूत और शाइनी हो जाएंगे।

चाय पत्ती - Tea leaves for Hair

बालों की रंगाई में चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे आपके बालों को काफी अच्छा निखार मिल सकता है। चाय पत्ती का पानी हमारे बालों को नेचुरल डाई का काम करता है। इसके लिए आप 1 कप पानी में 1-2 चम्मच चाय पत्ती को डालकर उबाल लें। अब इस पानी से अपने बालों को धोएं।