Jhiri Fair 2023: जम्मू में शुरू हुआ वार्षिक झिड़ी मेला, इस वजह से हर साल लगता है यह फेयर

जम्मू के झिड़ी गांव में वार्षिक मेले की शुरुआत सोमवार से हो गई है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यह मेला बाबा जित्तो के बलिदान की यदा में लगता है।

Jammu Jhiri Fair

जम्मू का वार्षिक झिड़ी मेला (फोटो साभार - ट्विटर)

तस्वीर साभार : भाषा
Jhiri Fair: जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित झिड़ी गांव में आज वार्षिक मेले की शुरुआत हुई। सोमवार को शुरू हुए इस 10-दिवसीय वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालु जुटे। जम्मू संभाग के आयुक्त राकेश कुमार ने इस मेले की शुरुआत की। यह मेला बाबा जित्तो के बलिदान की याद में लगाया जाता है। हर साल इस मेले में जम्मू क्षेत्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से आठ से 10 लाख श्रद्धालु आते हैं।

कौन हैं बाबा जित्तो

किंवदंती के अनुसार बाबा जित्तो एक किसान थे, जिन्होंने लगभग 500 वर्ष पहले एक जमींदार की दमनकारी मांगों के विरोध में अपनी जान दे दी थी। उनकी बेटी बुआ कौरी ने अपने पिता की चिता पर कूदकर अपनी जान दे दी थी।

मेले में श्रद्धालु आकर मंदिर में करते हैं पूजा

झिड़ी मेले के दौरान, श्रद्धालु जम्मू-अखनूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा जित्तो और उनकी बेटी को समर्पित एक मंदिर में पूजा करते हैं। पूजा-अर्चना करने से पहले श्रद्धालु मंदिर से चार किलोमीटर दूर एक प्राकृतिक तालाब बाबा-दा-तालाब में डुबकी लगाते हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी बुबेश मेहता ने कहा कि यह उत्तर भारत के सबसे बड़े मेलों में से एक है, जिसमें हर दिन लगभग एक लाख लोग आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited