Oct 24, 2023, 09:52 AM IST

Delhi-NCR की 5 जगह, जहां लगता है सबसे बड़ा दशहरा मेला!

Kajal Jain

दशहरा का त्यौहार सिर्फ भारत ही नहीं, दूसरे देशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है.

राजधानी दिल्ली में तो दशहरे की अलग ही रौशन ही होती है. गली-मौहल्ले, बाजारों में अलग ही माहौल देखने को मिलता है.

अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और दशहरा पूरी धूमधाम और मौजमस्ती से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं.

साउथ दिल्ली में रहते हैं तो दूर जाने के बजाए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का रुख कर सकते हैं. यहां रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला फूंका जाता है. फूड और कल्चरल एक्टीविटीज भी होती रहती हैं.

Jawaharlal Nehru Stadium

दशहरा मेला और शॉपिंग करने की प्लानिंग है तो सुभाष मैदान आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां बाकी जगहों से कम ही भीड़भाड़ मिलती है, इसलिए कई सेलिब्रिटीज यहां आते हैं.

Subhash Maidan

जनकपुरी का रामलीला ग्राउंड भी रामलीला और रावण दहन के लिए नामी है. यहां आप अच्छी-खासी शॉपिंग भी कर सकते हैं.

Janakpuri Ramlila Ground

दिल्ली द्वारका सेक्टर. 10 का मेला इस बार खास होने वाला है. पीएम मोदी इस मेले में शिरकत करेंगे. यहां आम जनता को 5 बजे एंट्री मिलेगी.

Dwarka Sec.10

दशहरा के मौके पर दिल्ली के लाल किले मेला ग्राउंड पर कई मंत्रियों, राजनेताओं और सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लग जाता है. यहां खाने-पीने से लेकर दिवाली के लिए शॉपिंग भी कर सकते हैं.

Red Fort Ground

दिल्ली के रामलीला ग्राउंड का दशहरा मेला बहुत फेमस है. यहां लव कुश राम लीला समिति की ओर से रामलीला आयोजित की जाती है और रावण दहन भी होता है. 

Ramlila Ground